CRPF की अफसर पूनम गुप्ता कौन ? जिनकी राष्ट्रपति भवन से हो रही है शादी

शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता सीआरपीएफ मे असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वह अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ हैं। 12 फरवरी को पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन से ही होने जा रही है।;

Update: 2025-01-31 17:22 GMT

शिवपुरी: सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की बड़ी चर्चा हो रही है। यह चर्चा इसलिए हो रही है कि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन से होने जा रही है। शादी 12 फरवरी को है, इसे लेकर राष्ट्रपति भवन में तैयारी चल रही है। इस शादी समारोह में दोनों ही परिवार के खास लोग शामिल होंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी महिला अफसर की शादी राष्ट्रपति भवन से हो रही है। इसकी वजह से इस शादी की चर्चा भी खूब हो रही है।

दरअसल, पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं। वह राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के पीएसओ के रूप में तैनात हैं। साथ ही वह बहुत व्यवहारिक अफसर है। इसकी वजह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूनम गुप्ता से काफी प्रभावित हैं। पूनम गुप्ता की शादी की खबर सुनकर राष्ट्रपति ने ही मदर टेरेसा क्राउन परिसर को विवाह के लिए दिया है। यही पर पूनम गुप्ता की शादी होगी।

पूनम गुप्ता की शादी सीआरपीएफ के ही असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से हो रही है। वह अभी जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं। वहीं, नौकरी के बाद पूनम गुप्ता को बिहार के गया जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी। वह नवोदय विद्यालय श्योपुर से पढ़ाई की है। 12 फरवरी को दोनों की शादी हो जाएगी।

इसके साथ ही असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता का परिवार शिवपुरी जिले के श्रीराम कॉलोनी में रहता है। पिता नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक हैं, उनका नाम रघुवीर गुप्ता है। पढ़ाई में पूनम गुप्ता शुरू से मेधावी रही है। 2018 में पूनम गुप्ता का चयन सीआरपीएफ मे हुआ था।

इसके साथ ही पूनम गुप्ता ने 2023 में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। पूनम ने गणित से ग्रैजुएशन किया है और इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रैजुएट किया है। साथ ही जीवाजी यूनिवर्सिटी से बीएड भी किया है। सीपीएफ की परीक्षा में पूनम गुप्ता ने 18वीं रैंक हासिल की थी। 

Similar News