दुबई वाली साली का सिम, दिल्ली से पप्पू यादव को धमकी; पूर्णिया सांसद को डराने वाला महेश पाण्डेय कौन?
Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने महेश पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुबई में रहने वाली साली से सिम कार्ड लेकर धमकी दी थी।;
Bihar News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। दिल्ली से पकड़े गए महेश पाण्डेय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दुबई में रहने वाली अपनी साली के सिम कार्ड से धमकी दी थी।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद हाट थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है।
दरअसल, यह मामला तब सामने आया था जब बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई को 'दो कौड़ी का गुंडा' कहा था। इसके बाद एक शख्स ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि उन्हे किसी के भी खिलाफ सोच-समझकर बोलना चाहिए। आपकी बिश्नोई भाई साहब से क्या दुश्मनी है।
आगे धमकी देते हुए उसने कहा था कि हम कर्म और कांड दोनों करते हैं। भाई साहब का वो डायलॉग तो सुना ही होगा। केस करने में भी आसानी होगी। जब पप्पू यादव ने कहा कि वे 7 बार के सांसद हैं, तो उस शख्स ने कहा था उससे मतलब नहीं है। हम पॉलिटिक्स से नहीं जुड़े हैं। जो हमारे रास्ते में आएगा, उसके साथ जो आज हो रहा है, वही होता रहेगा। इसके बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।
कौन है महेश पाण्डेय?
पूर्णिया पुलिस के अनुसार, महेश पाण्डेय ने स्वीकार किया है कि उसने ही पप्पू यादव को फोन किया था। पांडेय दिल्ली में रहता है और एम्स और आर्मी कैंटीन में काम कर चुका है। हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब तक की जांच में महेश का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है।
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि महेश पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम करता है। वह एम्स के साथ साथ आर्मी कैंटीन में काम कर चुका है। महेश ने पुलिस को बताया है कि उसका कई नेताओं से संबंध रहा है और पप्पू यादव के कुछ करीबियों से भी उसकी जान पहचान है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है।