बागेश्वर धाम से महिलाओं को जबरन एंबुलेंस में भरकर कहां ले जाया जा रहा? पुलिस ने पकड़ा तो चौंक गए सभी
बागेश्वर धाम से कुछ महिलाओं को एंबुलेंस में भरकर भेजने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इनके बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी है।;
छतरपुर: गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम एक बार फिर से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाओं को जबरदस्ती एंबुलेंस में भरकर कही ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब एंबुलेंस को रोका तो महिलाओं ने वहां के सेवादार का नाम लिया। साथ ही आरोप लगाया कि हमें मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं, सेवादार ने इस खुलासे के बाद कहा कि इन्हें घर भेजा जा रहा है।
दरअसल, सोमवार की रात नौ बजे लवकुश नगर थाने के डायल-100 टीम को सूचना मिली कि 13 महिलाओं को एंबुलेंस में भरकर कही ले जाया जा रहा है। पुलिस ने एंबुलेंस को रोका और महिलाओं को थाने लेकर आई। इसका एक वीडियो भी है। एंबुलेंस ड्राइवर उस वीडियो में कह रहा है कि पन्ना के सेवादार कल्लू दादा ने महिलाओं को महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ने को कहा है। जबकि महिलाओं ने किसी मिनी सेवादार का नाम लेते हुए कहा कि उनके बाल पकड़कर जबरन एंबुलेंस में बैठाए हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।
वहीं, महिलाओं का कहना है कि हमें नहीं पता कि कहां भेजा जा रहा था। हमलोग बागेश्वर धाम में पेशी के लिए आए थे । इस दौरान वीडियो में एक युवती कहती सुनाई दे रही है कि हमें कही ले जाकर जान से मार दिया जाएगा। उसका कहना था कि हमें धमकी मिली है कि नहीं जाने पर काटकर फेंक देंगे।
एक अन्य लड़की ने रोते हुए कहा कि वो बागेश्वर धाम में रहती थी और परिवार के लोग परेशान करते थे। हमें पता नहीं कहा ले जाया जा रहा है। लड़की फिर से बागेश्वर धाम लौटने की इच्छा व्यक्त करती है। लड़की इतनी डरी दिख रही थी कि वह बोलने में भी असमर्थ थी।
लवकुश नगर टीआई का कहना है कि ये महिलाएं बागेश्वर धाम में छह महीने से रुकी हुई थीं। इन पर धाम में चोरी, चेन स्नेचिंग और अन्य घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया जाएगा। वहीं, धाम के एक सेवादार ने कहा कि ये महिलाएं पेशी के नाम पर यहां रुकी थी। वहीं, धाम में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। ऐसे में करीब 70-80 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन सभी को घर भेजने के लिए स्टेशन भेजा जा रहा था।