Youtube में 15 अक्टूबर से होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव, शॉर्ट्स क्रिएटर खूब छापेंगे रुपए

Youtube Shorts Rule Changed: 15 अक्टूबर से यूट्यूब की फीचर्स में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब 60 सेकंड की जगह यूजर्स 3 मिनट का वीडियो शॉर्ट्स में अपलोड कर सकते हैं।;

Update: 2024-10-05 09:42 GMT

मुंबई: यूट्यब में समय-समय पर बदलाव होते रहता है। एक बार फिर से यूट्यूटब में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूट्यूब की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। यह सुविधा यूट्यूब क्रिएटर्स को 15 अक्टूबर से मिलने लगेगी। इस बदलाव के बाद शॉर्ट्स क्रिएटर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है। वह जमकर रुपए कमाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि यह बदलाव क्या है।

दरअसल, अभी यूट्यूब पर शॉर्ट्स फीड की लिमिट में महज 60 सेकंड है। आप 60 सेकंड से अधिक का शॉर्ट्स यूट्यूब पर अपलोड नहीं कर सकते थे। यूट्यूब ने इसमें बड़ा बदलाव कर दिया है। अब आप यूट्यूब पर 3 मिनट तक का शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब ने अभी इसकी घोषणा की है। यह बदलाव आपको 15 अक्टूबर से दिखने लगेगा। यानी कि फिर आप म्यूजिक के साथ बड़ा शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं।

कमेंट्स का भी रहेगा ऑप्शन

अभी यूट्यूब शॉर्ट्स पर कमेंट्स का ऑप्शन नहीं है। 3 मिनट के वीडियो अपलोड करने के साथ ही यूट्यूब पर आपके लिए कमेंट्स का ऑप्शन भी खोल दिया जाएगा। इसके बाद आप यूट्यूब्स शॉर्ट्स पर कमेंट्स कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप किसी भी बड़े वीडियो को उठाकर रिमिक्स क्लिप बना सकते हैं। इसका ऑप्शन भी यूट्यूब ने दिया है। इससे आपके वीडियो की रीच बढ़ेगी। वहीं, गूगल ने क्रिएटर्स को कम शॉर्ट्स दिखाने के भी ऑप्शन दिए हैं। थ्री डॉट पर क्लिक करने पर यह आपको मिलेगा। इसकी मदद से आप लोगों को कम शॉटर्स भी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही एआई ओवरव्यू में आप लिंक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रिएटर्स की कमाई बढ़ेगी

वहीं, इस बदलाव से यूट्यूब पर शॉर्ट्स क्रिएटर्स की कमाई भी बढ़ेगी। लॉन्ग वीडियो की वजह से एड ज्यादा आएंगे। एड ज्यादा आएंगे तो क्रिएटर्स की कमाई पहले की तुलना में अधिक हो जाएगी। यह यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है। आपके चैनल के दायीं ओर यह यूट्यूब की तरफ से की गई घोषणा अब दिखने लगा होगा। 

Similar News