BSNL Logo: 4G लॉन्च होने से पहले बीएसएनएल का भगवा लुक, ग्राहकों के लिए लाई सात स्पेशल सर्विस
BSNL Logo Changed: बीएसएनल अब ग्राहकों के सामने नए अवतार में दिखेगी। कंपनी का लोगो अब भगवा हो गया है। साथ ही सात नई सर्विसेस की शुरुआत की है।;
नई दिल्ली: बीएसएनल ने 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की शुरू कर दी है। इससे पहले लुक बीएसएनएल ने अपना लोगो चेंज कर दिया है। बीएसएनएल का लुक अब भगवा हो गया है। लोगो में बदलाव के साथ ही बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए सात स्पेशल सर्विस लेकर आई है। इस लोगो में भारत का नक्शा इंसर्ट किया गया है। कंपनी ने अब तीन प्वाइंट्स पर फोकस किया है। इसमें विश्वसनीय, सुरक्षित और किफायती है।
लोगो लॉन्च के मौके पर केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सात नई सेवाओं को लॉन्च किया है। ग्राहकों को स्पैम फ्री नेटवर्क, वाई-फाई रोमिंग और डायरेक्ट टू डिवाइस कनेक्टिविटी शामिल हैं। लॉन्च के साथ ही बीएसएनएल ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। चर्चा है कि कंपनी जल्द ही 5 जी कनेक्टिविटी भी शुरू करेगी। इसके लिए सीडैक के साथ पार्टनरशिप की है।
हालांकि अन्य कंपनियां भी स्पैम ब्लॉकर लेकर आई हैं। इससे अनचाहे कॉल और मैसेज रुकेंगे। उसी पर लगाम लगाने के लिए बीएसएनएल भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही है। इन सुविधाओं से बीएसएनल प्राइवेट कंपनियों के सामने नई चुनौती पेश करेगी।
वहीं, बीएसएनएल फ्री वाई फाई रोमिंग की बात करें तो कस्टमर यात्रा के दौरान किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट कर पाएंगे। साथ ही कंपनी ने कहा है कि अब बीएसएनएल के सिम लोगों को 24 घंटे मिलेंगे। इसके लिए कियोस्क खुलेंगे। साथ ही ग्राहकों को सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। हवाई और समुद्री यात्रा के दौरान भी एसएमएस के जरिए अपने परिजनों से कनेक्ट रह सकते हैं।