iPhone 16 Sell: 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलीवरी, Tata के टेक्निक से Flipkart को दिन में दिखे तारे!

Tata iPhone 16 Sell: भारत में टाटा ने क्विक कॉमर्स के जरिए 10 मिनट में डिलीवरी का दावा किया है। इससे फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को तीन में तारे दिख रहे हैं।;

Update: 2024-09-24 15:04 GMT

नई दिल्ली: भारत में आईफोन 16 की बिक्री शुरू हो गई है। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पर इस फोन की बिक्री हो रही है। आईफोन लवर्स के लिए ऑनलाइन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा के दौर में एक अच्छी खबर आई है। फ्लिपकार्ट को दिन में तारे दिखाने के लिए टाटा ग्रुप ने एक बड़ी चाल चली है। टाटा ग्रुप ने जिस टेक्निक का इस्तेमाल किया है, उससे 10 मिनट के अंदर लोगों को आईफोन 16 डिलीवर हो जाएगी। टाटा के इस कदम से ऑनलाइन डिलीवरी मार्केट में भूचाल आने वाला है।

10 मिनट में कैसे पहुंचेगा आईफोन

दरअसल, टाटा ग्रुप की एक कंपनी क्विक कॉमर्स है। कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी लॉन्च किया है। यही कंपनी ने दावा किया है कि हम 10 मिनट के अंदर आईफोन-16 की डिलीवरी कर देंगे। कंपनी सिर्फ मोबाइल ही नहीं, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी डिलीवरी करेगी। इसमें लैपटॉप से लेकर प्लेस्टेशन कंसौल तक शामिल है। कंपनी के इस दावे के ऑनलाइन मार्केट में खलबली है क्योंकि पूर्व में भी इस तरह के दावे अन्य कंपनियां कर चुकी हैं।

ग्राहकों को जल्द मिलेगी डिलीवरी

बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। ग्राहकों को एक तो झट से सामान मिल जाएगा। इसके साथ ही शॉप जाकर खरीदने की परेशानी से अलग बच जाएंगे। कंपनियां लोगों को लुभाने के अलग-अलग ऑफर भी देंगे। ऐसे में पूर्व से स्थापित कंपनियों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

कुछ कंपनियों पर लगे हैं बड़े आरोप

वहीं, इस तरह के ऑफर में कंपनियों की कई बार मनमानी भी दिखती है। साथ ही वादे के मुताबिक सामानों की डिलीवरी नहीं कर पाते हैं। सीसीआई ने फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं । आरोप लगते हैं कि कंपनी ने सैमसंग, जियोमी और फ्लिपकार्ट के बीच सीक्रेड डील भी कथित तौर पर है।

मेड इन इंडिया आईफोन की बिक्री

भारत में आईफोन-16 की बिक्री 20 सितंबर से शुरू हो गई। इसके साथ ही स्टोर्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ दिख रही है। अलग-अलग वैरियंट में आईफोन यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं। इस बार खासियत है कि ये फोन यही पर बने हैं। भारत में आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए हैं।

Similar News