Mahindra BE 6e: एयरक्राफ्ट जैसे फीचर्स, दो बैट्री और 682 किमी रेंज, महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी है बेहद दमदार
Mahindra BE 6e इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हो गया है। इसमें एयरक्राफ्ट जैसे फीचर्स हैं। साथ ही डैश बोर्ड फाइटर जेट की तरह दिखते हैं। इस एसयूवी में दो बैट्री है। यह 20 मिनट में ही चार्ज हो जाते हैं।;
Mahindra BE 6e EV Suv Price And Features: एसयूवी की दुनिया में देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मंहिद्रा ने बड़ा धमाका किया है। अर्से बाद कंपनी ने ईवी पोर्टफोलियो में बड़ा विस्तार किया है। साथ ही धमाकेदारी Mahindra BE 6e को लॉन्च किया है। यह लग्जरी एसयूवी बाजार में आते ही छा गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। Mahindra BE 6e एसयूवी की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपए है। मॉडल और टैक्स के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ते जाएगी।
Mahindra BE 6e एसयूवी को कंपनी ने बेहद ही फ्यूचरिस्टिक डिजाइन किया है। बीई ब्रांड में पेश की गई यह पहली एसयूवी है। फ्यूचर में इसके अन्य मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे। महिंद्रा कंपनी ने अभी इसके बेस मॉडल की कीमत का खुलासा किया है। कुछ दिनों बाद इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतों खुलासा किया जाएगा।
Mahindra BE 6e हाल ही में टाटा कर्व के कूपे स्टाइल को टक्कर दे रही है। इसमें पारंपरिक विंग मिरर और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल को बदला गया है। इसकी स्टाइलिंग बेहद शार्प है। साथ ही किनारों पर मोटी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। एक अच्छ डुअल टोन फिनिश देता है।
Mahindra BE 6e में सी शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दिया गया है। दो हिस्सों में बंटा हुआ स्प्लिट स्पॉयर, पूरी चौड़ाई के साथ एलईडी टेल लाइट्स इसके रियर प्रोफाइल को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पिछले हिस्से में कूपे स्टाइल रूफ लाइन इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।
Mahindra BE 6e में केबिन भी कमाल का है। इसका थ्रस्टर्स किसी फाइटर जेट से प्रेरित दिखती है। इंटीरियर डिजाइन भी एक्सटीरियर की तरह ही काफी इंप्रेसिव है। ड्राइवर के चारों ओर हेलो जैसा ट्रिम है। इसका इंटीरियर कॉकपिट जैसा फील देता है। साथ ही डैशबोर्ड से सेंटर कंसोल तक फैला हुआ है। ड्राइवर के एसी वेंट को टच करते हुए केबिन को दो भागो में बांटता है। पैसेंजर साइड एसी वेंट भी डैशबोर्ड पर एक पतली स्ट्रिप में सहजता से इंटिग्रेट किया गया है।
वहीं, Mahindra BE 6e में 12.3 इंच का डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन दिया गया है। इसमें 30 से ज्यादा प्री इंस्टॉल एप के साथ एमएआईए नामक एक नए सॉफ्टवेयर से ऑपरेट होता है। Mahindra BE 6e में सेगमेंट फर्स्ट ऑगमेंटेड रियलिटी हेड अप डिस्प्ले भी दिया गया है। नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसमें एक इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो और एक प्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया गया है, जिसमें एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर स्टाइल ड्राइव मोड सिलेक्टर, ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर है।
साथ ही कार के रूफ पर एक एयरक्राफ्ट स्टाइल कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसमें लाइटिंग और सनरूफ कंट्रोल है। यह फीचर एक लोडेड मॉडल में से एक है, जिसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, वायरलेस फोन चार्जिंग है। साथ ही हाई एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और एआई इंटरफेस मिलता है। Mahindra BE 6e की खास बात यह है कि इसमें लगभग तीन किमी लंबी वायरिंग हार्नेस का उपयोग है। इसमें 2000 से अधिक सर्किट और 36 ईसीयू हैं।
बताया जा रहा है कि Mahindra BE 6e का टॉप स्पेक वेरिएंट में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मल्टी कलर लाइटिंग पैटर्न और लैमिनेटेड ग्लास के साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो पार्क असिस्ट, इन कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डॉल्बी एटमॉस 16 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, इन बिल्ट वाई फाई के साथ फाइवजी कनेक्टिविटी, लेवल 2 एडीएएस सूट, 260 डिग्री कैमरा और सात एयरबैग हैं।
Mahindra BE 6e दो तरह की ट्यूनिंग में है। 59 केड्ब्ल्यूएच वेरिएंट 228एचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 79 केडब्ल्यूएच वेरिएंट 281एचपी की पावर जेनरेट करता है। साथ ही इसमें दो बैटरी पैक है। लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से लैस इस एसयूवी को महिंद्रा स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न ईवी आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये फ्लेटफॉर्म चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम की ब्लेड सेल तकनीक का उपयोग करता है।
सबसे खास बात यह है कि महिंद्रा की कार Mahindra BE 6e महज 6.7 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। साथ ही स्पीड के लिए तीन मोड हैं, जिसमें रेंज, एवरीडे और रेस मोड शामिल है। बड़ा बैटरी सिंगल चार्च में 682 किमी और छोटा बैटरी 550 की रेंज देता है। चार्ज भी जल्द ही हो जाता है।