Mahindra BE.05: ईवी की दुनिया में महिंद्रा बीई.05 मचाने आ रही तहलका, फीचर्स में टाटा का बजा देगा बाजा
Mahindra BE.05: महिंद्रा अब ईवी के क्षेत्र में बड़ा धमाका करने जा रही है। टेस्ला लुक में महिंद्र जल्द ही Mahindra BE.05 लॉन्च करेगी।
मुंबई: ईवी सेक्टर में महिंद्रा बड़ा धमाका करने जा रही है। मंहिद्रा अब आक्रामक अंदाज में ईवी की दुनिया में उतरने जा रही है। उसी कड़ी में महिंद्रा BE.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। लुक और स्टाइल में यह बेहद दमदार है। हालांकि लॉन्चिंग की तारीख तय नहीं हुई है। कंपनी ने विज्ञापन शूट के दौरान इसका कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया है। यह बेहद सुंदर है। यह मॉडल टेस्ला की कारों से मिलती जुलती हैं।
बताया जा रहा है कि महिंद्रा BE.05 का एक्सटिरियर और इंटीरियर बेहद शानदार है। प्रोडक्शन वर्शन में कॉन्सेप्ट कार के ज्यादा डिजाइन एलिमेंट्स बरकरार हैं। इन स्टाइलिंग एलिमेंट्स में सी-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ग्लॉसी ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, एयरो-स्पेक ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन, टेलगेट के सेंटर से टेललाइट्स को जोड़ने वाली एलईडी लाइट बार शामिल हैं। साथ ही, इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल से चंकी रियर डिफ्यूजर भी है।
हालांकि कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में महिंद्रा बीई.05 के प्रोडक्शन अवतार में कुछ डिजाइन बदलाव किए गए हैं। इसमें पारंपरिक ORVMs के रूप में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं, जिन्होंने कॉन्सेप्ट कार में लगे स्लीक कैमरों की जगह ले ली है। साथ ही, बीई.05 में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल को फिर से लगाया गया है।
केबिन के अंदर, आगामी महिंद्र बीई.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी में बैकलिट बीई बैजिंग के साथ डुअल स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील होगा। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को मिलाकर एक डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप होगा। इसमें एयरप्लेन से प्रेरित गियर लीवर, ड्राइव मोड सिलेक्टर फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टार्ट-स्टॉप और कप होल्डर भी हैं। इसके अलावा हेड अप डिस्प्ले और लेवल टू ADAS सूट भी दिया जा सकता है।
आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटोमेकर के INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिसे इलेक्ट्रिक कारों के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। उम्मीद है कि एसयूवी में 60 किलोवाट का बैटरी पैक होगा जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा, जो एक एक्सल को पावर देगा। साथ ही उम्मीद है कि एसयूवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज देगी। इसकी अनुमानित कीमत १२ से १६ लाख रुपए तक हो सकता है।