Aadhar Card: आधार कार्ड में जरूरी अपडेट के लिए बचा है 13 दिन का समय, अभी फ्री में हो जाएगा काम
Aadhar Card Update News: आधार कार्ड में जरूरी अपडेट अगर आपको फ्री में कराना है तो 14 दिसंबर तक का वक्त बचा है। डेडलाइन तक अगर आपने काम पूरा नहीं किया तो आपको राशि का भुगतान करना होगा।;
Aadhar Card Update: अभी तक आपने अगर अपने आधार कार्ड से जुड़ी यह अपडेट नहीं कराया है तो इस महीने डेडलाइन खत्म हो रही है। अगर अभी आप नहीं कराते हैं तो फ्री आपको पैसे चुकाने होंगे। अभी यह अपडेट फ्री में हो रहा है। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही कई चीजों में बदलाव हो गया है। साथ ही कुछ कामों के लिए दिसंबर 2024 अंतिम डेडलाइन है। इसमें आधार कार्ड से जुड़ा भी एक काम शामिल है।
आधार कार्ड अपडेट का दिसंबर अंतिम डेडलाइन है। अपडेट को लेकर अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 है। पहले आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर थी। लोगों की सुविधा को देखते हुए इसे तीन महीने तक बढ़ा दिया गया था। अगर समय रहते आप इस काम नहीं करते हैं तो यूआईडीएआई द्वारा तय चार्ज देना होगा।
वहीं, आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए 50 रुपए का चार्ज लगता है। इसे आप आधार पोर्टल पर फ्री में जाकर करा सकते हैं। फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा केवल आपको ऑनलाइन मिल रही है। इसमें आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना है तो फिर आधार सेंटर जाना होगा।
आपको अगर अपडेट कराना है तो यह प्रोसेस बेहद आसान है और इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें। इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है, तो सही वाले बॉक्स पर टिक करें।
इसके साथ ही डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें। फिर डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें, जो जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ में हों। ऐसे में आप समय रहते इसे अपडेट करा लें।