Realme GT 7 Pro: सबको दबाने आ रही रियलमी जीटी 7 प्रो, बैट्री में कंपनी ने किया बड़ा खेल

भारत में Realme GT 7 Pro लॉन्च होने को तैयार है। 26 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इससे पहले कीमत और बैट्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।;

Update: 2024-11-19 16:00 GMT

Realme GT 7 Pro Launch: 26 नवंबर को Realme में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme जीटी 7 प्रो लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाई एंड पेशकश के तौर पर इस फोन को पेश किया गया है। Realme GT 7 Pro, iQOO, One Plus 13 और iPhone 16 सहित 2024 में लॉन्च हुए कुछ लोकप्रिय फ्लैगशिप फोन से मुकाबला करेगा। वहीं, iPhone 16 पहले ही भारतीय बाजार में मिल रहा है। iQOO 13 और One Plus 13 का अभी भारतीय बाजार में लॉन्च होना बाकी है।

वहीं, Realme GT 7 Pro सहित ये डिवाइस हाल ही में चीनी बाजार में लॉन्च हुए हैं, जिससे इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में साफ जानकारी मिलती है। इसलिए ज्यादातर उत्साह इस बात को लेकर है कि अगली पीढ़ी के एंड्रॉयड फ्लैगशिप की भारत में कीमत क्या हो सकती है।

वहीं, दूसरे प्रतिद्वंदी को टक्कर देने के लिए Realme GT 7 Pro अपनी कीमत भी उनसे कम रखेगी। कंपनी अपने प्रतिद्वंदियों को मात देने के लिए यह रणनीति अपनाती रही है। इससे यह बाजार में अधिक किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक बन जाएगा।

भारत में Realme GT 7 Pro की कीमत 55,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है। चीन में यह डिवाइस सीएनवाई, 3699 में मिल रहा है। इसे भारतीय मुद्रा में बदलते हैं तो इसकी कीमत 43,800 रुपए है। Realme कंपनी ने पारंपरिक रूप से भारत में प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण बनाए रखा है। स्थानीय करों और आयात शुल्कों को ध्यान में रखते हुए कीमत में थोड़ा अंतर हो सकता है।

वहीं, पिछले लॉन्च से तुलना करने पर यह कीमत अनुमान सही साबित होता है। उदाहरण के लिए रियलमी जीटी 6, जिसका प्रो वर्जन नहीं था, चीन में सीएनवाई 2,799 में लॉन्च किया था। भारतीय रुपए के अनुसार इसकी कीमत 32650 रुपए थी। वहीं, जब भारत आया तो इसकी कीमत 36,999 रुपए थी। चीन की कीमत से भारतीय बाजार में 5,000 रुपए का अंतर था। इसी को देखते हुए Realme GT 7 Pro की अनुमानित कीमत 55,000 रुपए आंकी जा रही है।

Realme GT 7 Pro में कंपनी ने 6,500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। लेकिन ग्लोबल वैरिएंट में यह कम होगी। ग्लोबल वैरिएंट में सिर्फ 5800 एमएएच की बैट्री मिलेगी। चाइनीज मॉडल से यह छोटी बैट्री होगी। 

Similar News