ठंड में बिना दस्ताने उतारे इस्तेमाल कर सकते हैं स्मार्टफोन, जल्दी से ऑन कर लें ये सेटिंग

Smartphone Tips: सर्दी के मौसम में दस्ताने पहनकर भी स्मार्टफोन चलाएं। स्मार्टफोन में ग्लव्स मोड फीचर होता है। इसे ऑन कर आप आसानी से स्मार्टफोन चला सकते हैं।;

Update: 2024-12-13 05:19 GMT

Winter Smartphone Tips: सर्दी के मौसम में स्मार्टफोन इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब हाथों में ग्लव्स पहने हों। बार-बार ग्लव्स उतारना झंझट भरा होता है। लेकिन अब अधिकतर स्मार्टफोन्स में 'Gloves Mode' नाम का एक फीचर आता है, जिससे आप ग्लव्स पहने हुए भी फोन आसानी से चला सकते हैं। यह फीचर स्क्रीन की संवेदनशीलता बढ़ा देता है, जिससे ग्लव्स पहने होने पर भी टचस्क्रीन ठीक से काम करती है।

दरअसल, ठंड के दिनों में गरम कपड़े पहनना जरूरी है, लेकिन दस्ताने या ग्लव्स पहनने पर फोन की टचस्क्रीन काम नहीं करती। यह एक आम समस्या है। इससे बचने के लिए स्मार्टफोन्स में Gloves Mode दिया गया है। यह फीचर स्क्रीन की संवेदनशीलता को बढ़ा देता है, जिससे आप दस्ताने पहने हुए भी फोन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है, तो कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स भी उपलब्ध हैं जो यही काम करते हैं। इसके अलावा, आप वॉइस असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि पतले ग्लव्स के साथ यह फीचर बेहतर काम करता है। ग्लव्स जितने मोटे होंगे, उतनी ही दिक्कत आएगी।

अब जानते हैं कि Gloves Mode कैसे चालू करें। सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं। फिर नीचे स्क्रॉल करके Accessibility and Convenience का विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें। यहां आपको Gloves Mode का विकल्प दिखेगा। इसके सामने दिए गए टॉगल को ऑन कर दें। बस, अब आप ग्लव्स पहने हुए भी अपनी फोन स्क्रीन आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

कई बार ऐसा होता है कि कुछ फोन्स में Gloves Mode का विकल्प नहीं मिलता। ऐसे में आप प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, जो यह सुविधा प्रदान करते हैं। इन ऐप्स को इंस्टॉल करके आप ग्लव्स मोड जैसा ही फंक्शन पा सकते हैं।

अगर आपके फोन में Gloves Mode नहीं है, या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो एक और तरीका है वॉइस असिस्टेंट। गूगल असिस्टेंट या सिरी जैसे वॉइस असिस्टेंट की मदद से आप बिना स्क्रीन को छुए ही कई काम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप वॉइस कमांड देकर कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं, या फिर गाने सुन सकते हैं। इस तरह आपको ग्लव्स उतारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Similar News