ऐसे कौन हराता है... संजू सैमसन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, 3-0 के साथ टीम इंडिया जीती सीरीज
विजयादशमी के मौके पर संजू सैमसन ने टी 20 में ऐसा खेल दिखाया जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। एक दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। टीम इंडिया तो सीरीज पहले ही जीत चुकी थी लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया ने दशहरा के दिन क्रिकेट फैंस को आतिशबाजी करने का मौका दे दिया।;
नई दिल्ली: विजयादशमी के मौके पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टी 20 में ऐसी करारी शिकस्त दी है जिसे लंबे वक्त तक याद किया जाएगा। संजू सैमसन की कुटाई को भी बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं भूल पाएंगे। शनिवार भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर सीरीज 3-0 से जीत ली। संजू सैमसन की 40 गेंदों में शतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारियों ने भारत को 133 रनों की जीत दिलाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 297 रनों का स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने अपनी पारी की शुरुआत से ही तेजी से रन बनाए और रिशाद होसैन के ओवर में पांच लगातार छक्के जड़े। हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने भी अपनी पारियों में छक्के जड़े, जिससे भारत ने बांग्लादेश को पूरी तरह से दबाव में रखा।
भारत की गेंदबाजी भी शानदार रही। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी। इस सीरीज में भारत ने सभी तीन मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती रही है। यह मैच संजू सैमसन के लिए खास रहा, क्योंकि उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक बनाया। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 35 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया।
भारत की गेंदबाजी में मयंक यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि रवि विश्नोई ने 3 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। नए कप्तान सूर्य कुमार यादव और नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह दिखा दिया है कि उनके सामने इस फॉर्मेट में दूसरी टीमें उनसे काफी पीछे हैं।