ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक हुई चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, जानें किस रोल में आएंगे नजर?
चेतेश्वर पुजारा, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज, 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। यह उनका कमेंट्री में पहला अनुभव होगा। पुजारा ने 2018-19 में भारत की ऐतिहासिक जीत में 521 रन बनाकर "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब जीता था। हालांकि, फॉर्म में रहते हुए भी वह टीम में चयन से बाहर हैं।;
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक नए अंदाज में नजर आएंगे। पुजारा इस सीरीज के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा जब उन्हें किसी सीरीज में कमेंट्री करते देखा जाएगा। 2018-19 में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा था। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए थे और "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब जीता था।
दोहरा शतक लगाकर भी नहीं कर पाए वापसी
मौजूदा फॉर्म और चयन से बाहर 36 वर्षीय पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेला था। इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया। इसके बावजूद वह राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।
कमेंट्री में नई पारी
भले ही चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन कमेंट्री पैनल में शामिल होकर वह इस प्रतिष्ठित सीरीज का हिस्सा बनेंगे। पुजारा हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे, और यह पहली बार होगा जब वह कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। इससे पहले, दिनेश कार्तिक ने भी खेल से संन्यास लिए बिना ही कमेंट्री करना शुरू कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 25 टेस्ट में 49 की औसत से 2074 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने वहां 11 टेस्ट में 47 की औसत से 993 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी सबसे बड़ी पारी 193 रनों की है। चेतेश्वर पुजारा का यह नया रोल उनके प्रशंसकों को एक अलग अंदाज में उनकी आवाज सुनने का मौका देगा।