IND Vs SA T201: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की सुनामी, अफ्रीकी गेंदबाजों का निकला धुआं, टूटे कई रिकॉर्ड

IND Vs SA T20I: जोहानिसबर्ग के वंडर्स मैदान में भारत ने धुआंधार पारी खेली है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा की दमदार पारी के बदौलत भारत ने 283 रन बनाए हैं। वहीं, इस मैच में भारत ने 23 छक्के लगाए हैं।

Update: 2024-11-15 17:02 GMT

IND Vs SA 4th T20I: जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका में चौथा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा का बल्ला यहां खूब गरजा है। टी-20 के इतिहास में पहली बार दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। संजू सैमसन पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में तीन टी-20 शतक जड़े हैं। वहीं, तिलक वर्मा भी ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो टी-20 मैचों में लगातार शतक जड़े हैं।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पहली बार एक टीम के दो बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक लगाया है। संजू सैमसन ने 51 बॉल पर शतक लगाए हैं। वहीं, तिलक वर्मा ने महज 41 गेदों पर शतक लगाए हैं। दोनों के शतक के साथ ही विदेश में भारत का सबसे अधिक टी-20 रन का स्कोर भी टूट गया है। अभी तक भारत के नाम टीम-20 मैच में सबसे अधिक 244 रनों का स्कोर था। लेकिन तिलक वर्मा और संजू सैमसन की दमदार बल्लेबाजी के दाम पर कई रेकॉर्ड टूट गए।

तिलक वर्मा से पहले संजू सैमसन भी दो टी20 मैच में लगातार शतक जड़ चुके हैं। अपनी पारी के दौरान तिलक वर्मा जोश से लबरेज दिखे हैं। दूसरा शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने मैदान में गजब का उत्साह दिखाया है। इसके साथ ही तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने 86 गेंदों में 193 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की है।

वहीं, जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में सबसे अधिक 260 रनों का रेकॉर्ड टी-20 में रहा है। यह रेकॉर्ड श्रीलंका ने केन्या का खिलाफ बनाया था। भारत ने उस रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को समझ में नहीं आ रहा था कि बॉल किधर डाले। तिलक और संजू सैमसन ने हर कोने में शॉट लगाए हैं।

दोनों बल्लेबाजों के फॉर्म के आगे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पानी मांगते नजर आए हैं। दोनों बल्लेबाजों में कमाल की बॉन्डिंग दिखी है। इस मैच में जीत के साथ ही भारत यह टी-20 सीरीज जीत जाएगी। विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाजों ने क्या कमाल का खेल खेला है। भारत ने इस मैच में रेकॉर्ड छक्के भी लगाए हैं। भारत की तरफ से रेकॉर्ड इस मैच में 23 छक्के लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि भारत ने इस मैच में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 284 रन चाहिए। वहीं, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने इस मैच में 210 रनों की पार्टनरशिप की है। यह टी-20 के इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 

Similar News