भारत ने बांग्लादेश को हराकर दूसरी टीमों को भी डरा दिया, सीरीज जीतकर WTC की ओर बढ़ाए कदम

मैच के बाद अश्विन ने कहा कि रोहित ने जैसे ही पहली गेंद पर छक्का जड़ा तभी यह संदेश था कि हम हार के डर से नहीं खेल रहे, बल्कि जीतने के लिए खेल रहे हैं। अश्विन ने आगे कहा कि जब रोहित खुद इस तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो पूरी टीम को भी उसी रफ्तार से खेलना पड़ता है।;

By :  N Nath
Update: 2024-10-01 16:00 GMT

नई दिल्ली: भारत ने कानपुर टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। बारिश की वजह से लगभग तीन दिन का खेल बाधित होने के बावजूद जिस तरीके से भारत ने बांग्लादेश को हराया, उससे भारतीय टेस्ट टीम की एक नई इमेज सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर अजहर जडेजा ने इस शानदार जीत पर कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन अन्य टीमों के लिए एक मैसेज है जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की होड़ में हैं। भारत ने दो दिनों में ही मैच को समाप्त कर दिया, जो इस बात का प्रमाण है कि भारतीय टीम निडर होकर क्रिकेट खेल रही है।

बारिश के कारण खेल के दो दिन बर्बाद हो जाने के बावजूद, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले को जीत लिया। बारिश ने दूसरे और तीसरे दिन का खेल खराब किया, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने चौथे और पांचवें दिन मैच को अपने नाम कर लिया। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया और यह जीत टीम की दृढ़ इच्छाशक्ति और जीतने के जुनून को दर्शाती है।

कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन मानो टी20 विश्व कप की निरंतरता ही हो। आखिरी दो दिनों में भारतीय बल्लेबाजों ने मानो टी20 शैली में बल्लेबाजी की, बिना किसी डर के आक्रामक रणनीति अपनाई। जब बांग्लादेश ने चौथे दिन अपनी पहली पारी फिर से शुरू की, तो भारत ने उन्हें केवल एक सत्र के भीतर आउट कर दिया और इसके बाद बैजबॉल शैली से भी एक कदम आगे बढ़कर खेला।

ऐसे हालात में जहां अधिकतर टीमें ड्रॉ के लिए खेलतीं, भारत ने आक्रामकता दिखाते हुए जीत की तरफ कदम बढ़ाए। बारिश के कारण दो दिनों का खेल बर्बाद होने के बावजूद भारत ने मैच को निर्णायक मोड़ पर लाकर जीत दर्ज की।मैच के बाद अश्विन ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को निडर होकर खेलने का निर्देश दिया था। रोहित ने कहा कि टीम ने पहले ही तय कर लिया था कि अगर उन्हें 100-150 रनों पर भी आउट होना पड़े, तो भी वे अपनी आक्रामकता को नहीं छोड़ेंगे।

Similar News