Champions Trophy Team: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें कौन इन और कौन आउट हुआ
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने बड़ा संदेश दिया है। वहीं, भारत सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ है।;
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। कुछ खिलाड़ी टीम से आउट हुए हैं तो कुछ नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है। मैराथन मीटिंग के बाद भारतीय टीम की घोषणा की गई है। मीटिंग के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी वहां मौजूद थे। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान के तीन शहर रावलपिंडी, कराची, लाहौर के साथ मैच दुबई में खेले जाएंगे। चैंपियंस की ट्रॉफी की शुरुआत इसी साल 19 फरवरी से हो रही है।
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज टीम से इस बार आउट हो गए हैं। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। वहीं, तेज गेंदबाद मोहम्मद समी और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी संशय की स्थिति है। वहीं, अर्शदीप सिंह को सिर्फ वनडे में आठ मैचो का अनुभव है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम के उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। शुभमन को उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने एक बड़ा संदेश दिया है।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बना ली है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उप कप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। सभी टीम दो ग्रुपों में बंटे हैं। भारत और पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी ग्रुप ए में है। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड है। सभी आठ टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन मुकाबले खेलेगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल के बाद फाइनल होंगे।
भारत किसी भी टीम के साथ सभी मैच दुबई में खेलेगा। 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ दुबई में है। फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ भारत का मैच दुबई में है। दो मार्च को फिर न्यूजीलैंड और भारत का मैच दुबई में है। नौ मार्च का चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच लाहौर में है। अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो मैच दुबई में होगा।