IPL Mega Auction: सऊदी अरब में आईपीएल खिलाड़ियों की लगेगी बोली, 1574 खिलाड़ियों के हैं नाम
IPL Players Mega Auction Date: आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आ गई है। 24 से 25 नवंबर तक सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।;
IPL Mega Auction 2024-25: आईपीएल खिलाड़ियों के ऑक्शन की तारीख आ गई है। इस बार ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। टाटा आईपीएल 2024-25 के खिलाड़ियों की बोली सऊदी अरब में लगेगी। खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आधिकारिक तौर पर 4 नवंबर 2024 को बंद हो गया है। इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने टाटा आईपीएल 2025 का हिस्सा बनने के लिए ऑक्शन करवाया है।
24-25 नवंबर को सऊदी में होगा ऑक्शन
दरअसल, इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। नीलामी दो दिनों तक होगी। इसमें सभी टीमों के मालिक पहुंचेंगे। इस सूची में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।
कैप्ड लिस्ट में 48 खिलाड़ी इंडियन और 272 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय हैं। अनकैप्ड में 152 खिलाड़ी भारतीय हैं जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय अनकैप्ड खिलाड़ी तीन हैं।वहीं, ऐसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 965 है। अंतरराष्ट्रीय अनकैप्ड खिलाड़ी 104 हैं।
वहीं, आईपीएल की बात करें तो कुल 10 टीमें हैं। इन 10 टीमों ने 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है। इसके बाद इन टीमों के लिए कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है। इन्हीं 2024 प्लेयर्स के लिए ऑक्शन में बोली लगेगी। आईपीएल में चार साल में एक बार मेगा ऑक्शन होगा। ऐसे हर साल मिनी ऑक्शन होता है। इसके साथ ही पांच आईपीएल टीम को कप्तान की भी जरूरत है। इस बार आईपीएल टीम नए खिलाड़ियों पर ज्यादा दांव लगा रही हैं। टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों में नए को ज्यादा पैसा दिया है।