SA vs IND T20: संजू सैमसन का धमाका, 47 गेंदों में जड़ा शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। साथ ही 47 गेंदों में उन्होंने शतक जड़ा है। इस दौरान संजू सैमसन ने 10 छक्के जड़े हैं।;

Update: 2024-11-08 16:36 GMT

Sanju Samson Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन ने धमाका किया है। उन्होंने अपने धमाकेदार पारी में अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। संजू सैमसन ने महज 47 गेंदों में शतक जड़ दिया है। संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 छौके और सात शतक जड़े हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की हर चाल उनके सामने असफल रही हैं।

शानदार शतकीय पारी के बाद संजू सैमसन कुल 107 रन बनकर आउट हो गए हैं। इस दौरान संजू सैमसन ने कुल 50 बॉल खेले हैं और 10 छक्के लगाए हैं। वह कैच आउट हुए हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने बाउंड्री पर जबरदस्त कैच पकड़ा है। संजू सैमसन जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 175 पर चार था। लेकिन संजू सैमसन के बदौलत भारत एक बड़ी स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

वहीं, संजू सैमसन ने इस शतक के साथ ही अपने नाम एक रेकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। संजू सैमसन टी-20 मैच में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले भी खेले गए मैच में संजू सैमसन ने शतक जड़े थे। अभी वह शानदार फॉर्म मे चल रहे हैं। संजू सैमसन के आउट होने के बाद मैदान में रिंकू सिंह को भेजा गया है।

गौरतलब है कि टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में हुआई थी। भारत ने मैच में पहला विकेट 7 रन पर ही खो दिए थे लेकिन संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भारती पारी को संभाली ली। इसके बाद दोनों में शानदार साझेदारी रही है। इसी के बूते भारत ने दो सौ रनों से ऊपर का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका दो दिया है। 

Similar News