3 साल बाद वापसी... पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद क्या बोले- वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को जब बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना गया तो उनको लेकर कई सवाल उठे लेकिन वरुण ने उन सभी सवालों के जवाब पहले मुकाबले में ही दे दिए। किसी खिलाड़ी के लिए इतने लंबे अरसे बाद कमबैक करना आसान नहीं होता और यह बात वरुण भी जानते हैं।;
नई दिल्ली: वरुण चक्रवर्ती ने लगभग तीन साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करते हुए रविवार बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन विकेट लिए। कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के पहले मैच के लिए वरुण को रवि बिश्नोई की जगह प्लेइंग में जगह दी और वरुण ने उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने भारत की सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण आत्मविश्वास से भरे हुए थे, जो उनकी गेंदबाजी में भी दिखा। पहले ओवर में 15 रन देने के बाद भी उन्होंने शानदार वापसी की और चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिए। वरुण ने इस मैच को अपने लिए भावनात्मक बताते हुए कहा कि यह उनके लिए फिर से जन्म लेने जैसा महसूस हुआ।
उन्होंने कहा तीन लंबे सालों के बाद, मेरे लिए यह मैच भावनात्मक था। ब्लू जर्सी में वापस आकर अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा है। मैं इससे आगे कुछ नहीं सोचना चाहता और वर्तमान में रहना चाहता हूं, इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोचता और न ही ज्यादा व्यक्त करता हूं। इस साल KKR की जीत में भी वरुण ने अहम भूमिका निभाई थी और TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में भी आर. अश्विन की कप्तानी में खिताब जीता, जहां अश्विन के साथ काम करना उनके लिए भारत में वापसी की तैयारी में मददगार रहा।
वरुण ने कहा आईपीएल के बाद मैंने कुछ टूर्नामेंट खेले, जिनमें से एक TNPL था। यह एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट है और इसका स्तर भी काफी ऊंचा है। वहां मैंने अश्विन भाई के साथ काम किया और हमने चैंपियनशिप भी जीती। इसने मुझे यहां आत्मविश्वास दिया।