Virat Kohli: सातवें आसमान पर विराट कोहली का गुस्सा, वाटर बॉक्स पर मारा बैट, देखें वीडियो
Virat Kohli Viral Video: दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा है। मैदान में लौटते वक्त उन्होंने बैट से वाटर बॉक्स को हिट किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।;
पुणे: भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही तीन मैचों का यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया हार गई है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उस समय का है, जब विराट कोहली आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे। पवेलियन लौटने के दौरान उनका गुस्सा फूट पड़ा है। वह गुस्से में वाटर बॉक्स पर बैट मारते दिख रहे हैं।
भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालने के लिए मैदान में पूर्व कप्तान विराट कोहली आए थे। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। मिशेल सेंटनर की गेंद कोहली के पिछले पैड पर लगी है। बल्लेबाज के पैर के सामने गेंद लगी और मैदानी अंपायरर ने तुरंत अपनी उंगली उठा दी।
विराट कोहली ने इसके बाद रिव्यू चुना लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी। बल्लेबाज स्पस्ट रूप से नाराज थे और ग्राउंड में मौजूद अधिकारी रिचर्ड इलिंगवर्थ से वह कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं और फिर वहां से चले गए।
लौटते वक्त फूटा गुस्सा
मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। आउट होने के बाद विराट कोहली हताश थे। मैदान जाते वक्त उनका गुस्सा फूट पड़ा है। इसे शांत करने के लिए उन्होंने गुस्सा वाटर बॉक्स पर निकाला है। विराट कोहली सीढ़ियों के पास रखे वाटर बॉक्स पर जोर से बैट मारते हैं। ऐसे में एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बैट से बॉल को मारना है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत को 359 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम 245 रनों पर ही ढेर हो गई है। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वह दूसरे टेस्ट में सिर्फ 18 रन ही बना पाए है। मौजूदा सीरीज में कुल 88 रन बनाए हैं। बेंगलुरु में उन्होंने 70 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से अब तक अपनी पहली विदेशी सीरीज जीती है। भारत में कीवी की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है।