क्या कानपुर टेस्ट में बांग्लादेशी क्रिकेट फैन की हुई पिटाई? सच आया सामने

कानपुर टेस्ट के पहले दिन खेल से कहीं अधिक बांग्लादेशी फैन रॉबी की चर्चा हुई। खेल के पहले दिन जहां बारिश ने खलल डाला तो वहीं बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की खबरें चलती रहीं। हालांकि शाम होते-होते बांग्लादेशी फैन रॉबी ने सारी सच्चाई बताई।

By :  N Nath
Update: 2024-09-27 14:30 GMT

नई दिल्ली: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। पहले दिन खेल से अधिक एक दूसरे मामले की चर्चा हुई। पहले दिन एक बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की खबर दिनभर सोशल मीडिया पर चली लेकिन अब उसकी सच्चाई सामने आ गई है। बांग्लादेशी क्रिकेट फैन रॉबी जो हमेशा टाइगर की तरह कपड़े पहनता है उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराए जाने के बाद ऐसी चर्चा शुरू हुई। 

रॉबी ने अस्पताल से यह क्लियर किया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत सहायता प्रदान की। रॉबी बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के एक पॉपुलर फैन है। उसे अक्सर मैचों में बांग्लादेश का झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है। रॉबी ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहा था जिसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब वह ठीक है। 

पहले खबरें आईं कि रॉबी के साथ ग्राउंड पर किसी ने हाथापाई की। रॉबी ने स्थानीय अधिकारियों, विशेष रूप से पुलिस को बताया कि उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी और यह आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस ने बताया कि रॉबी की तबीयत बिगड़ने की वजह से शायद गिरने के कारण यह भ्रम उत्पन्न हुआ था। 

मैच से पहले रॉबी ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस के खिलाफ एक साजिश की बात कही थी, जिससे अफवाहें और भी बढ़ गई थीं। उसने कहा था कि उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका जा सकता है, लेकिन वह फिर भी अपनी टीम का समर्थन करेंगे। हालांकि, पुलिस ने रॉबी को पूरी सहायता दी और उसकी सेहत की भी निगरानी की गई।

Similar News