India Vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट लाइव फ्री में कहां दिखेगा?

India Vs Australia Test Free Live Streaming: एडिलेड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि दूसरा टेस्ट मैच आप फ्री में कहां लाइव देखेंगे।

Update: 2024-12-05 17:13 GMT

India Vs Australia Pink Ball Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट के फैंस इस तलाश में जुटे रहते हैं कि मैच को फ्री में लाइव कहां दिखेगा। हम आपको बता दे देते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड के बीच लाइव टेस्ट मैच जियो या सोनी पर नहीं दिखेगा। एडिलेड ओवल में होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी थी। यह सीरीज पांच मैचों की है। भारत की कोशिश है कि एडिलेड टेस्ट को जीतकर कम से कम इस मैच में 2-0 की बढ़त बनाए। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खूब पसीना बहा रहे हैं। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। यह डे नाइट टेस्ट मैच है।

खबरों के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क नहीं करेगा। यही नहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी या जियो पर भी नहीं होगी। इस मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा। आप लाइव मैच टीव पर स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर देख सकेंगे।

इसके साथ ही अगर आप मोबाइल या डेस्कटॉप पर देखना चाहते हैं कि डिज्नीप्लस हॉटस्टार के जरिए मैच का आनंद उठा सकेंगे। वहीं, फ्री में आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा होंगे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में मात देने के लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में बुरी हार का सामना करना पड़ा था।

Similar News