यूपी में IAS अफसर रिंकू सिंह राही को कान पकड़कर लगानी पड़ी उठक बैठक, वकीलों ने दी है यह कठोर 'सजा'
यूपी के शाहजहांपुर में आईएएस अफसर रिंकू सिंह ने वकीलों के सामने उठक बैठक लगाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
शाहजहांपुर: आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही को वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक बैठक लगानी पड़ी है। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो रहा है। वकीलों आईएएस अधिकारी से इसलिए उठक बैठक करवाई है कि उन्होंने एक वकील के मुंशी को खुले में टॉयलेट करते हुए देख लिया था। इसके बाद आईएएस अफसर ने मुंशी से उठक बैठक लगवाई थी। इसी बात को लेकर वकील नाराज हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
वकीलों के तेवर के आगे आईएएस अफसर झुक गए। उन्होंने उठक बैठक से पहले कहा कि मैं खुद भी बाहर टॉयलेट नहीं करूंगा। मैं खुद भी जनेऊधारी हूं। वीडियो में दिख रहे रिंकू सिंह राही खुद भी मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे। ट्रांसफर के बाद उन्होने पुवायां एसडीएम का चार्ज संभाला था। वह 2022 बैच के आईएएस अफसर हैं।
चेहरे पर लगी हैं गोलियां
वहीं, बसपा शासनकाल के दौरान 26 मार्च 2009 को रिंकू सिंह पर फायरिंग हुई थी। उन्हें सात गोलियां लगी थी, इनमें से दो गोलियां उनके चेहरे पर लगी हैं। इससे चेहरा बिगड़ गया। साथ ही एक कान खराब हो गया और आंख की रोशनी चली गई है। उन्होंने वकीलों के सामने चार बार उठक बैठक लगाई है। वकीलों ने पांचवीं में रोकना चाहा तो हाथ झटक दिया।
ये था मामला
बताया जा रहा है कि आईएएस रिंकू सिंह ने दोपहर दो बजे पुवायां तहसील का चार्ज संभाला था। इसके बाद वह तहसील दफ्तरों के निरीक्षण पर निकले। निरीक्षण के दौरान ही नजर परिसर की दीवार पर टॉयलेट कर रहे मुंशी विजय पर नजर पड़ी। उन्होंने टोक दिया। साथ ही कहा कि शौचालय का इस्तेमाल करें। मुंशी ने तपाक से जवाब दिया कि टॉयलेट गंदे हैं। इसी बात को लेकर एसडीएम उखड़ गए और कहा कि ये गलती तहसील के कर्मियों की है। साथ ही मौके पर ही मुंशी से उठक बैठक करवा दी।
इसी बात से वकील नाराज हो गए और प्रदर्शन करने लगे। साथ ही मौके पर एसडीएम को बुलवाया। एसडीएम ने कहा कि मुंशी ने गलती की है। वकीलों ने कहा कि उठक बैठक लगवाना सही नहीं है। क्या आप उठक बैठक लगा सकते हैं। तुरंत एसडीएम ने कहा कि इसमें शर्म वाली कोई बात नहीं है और उठक बैठक करनी शुरू कर दी।