भोपाल की प्रोड्यूसर कंपनी खुशाली को मिला FMC का प्रतिष्ठित बीएमओ अवार्ड

भोपाल की प्रोड्यूसर कंपनी खुशाली के लिए गर्व की बात है। कंपनी को एफएमसी प्रतिष्ठित बीएमओ अवार्ड मिला है। कंपनी साथिया वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर काम करती है।;

Update: 2025-02-18 13:35 GMT

भोपाल: साथिया वेलफेयर सोसायटी की पहल से भोपाल की जरी कारीगरों के लिए स्थापित खुशाली आर्टिजन हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को 8 th FMC Award for Responsible BMO (Thematic Area: Textiles And Apparel) में प्रमोटिंग सोशल इशूज श्रेणी में प्रथम रनर-अप के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर्स (FMC) के द्वारा भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।

खुशाली को यह सम्मान सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित हस्तशिल्प कारीगरों को संगठित कर आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया है। भारत सरकार के पूर्व सचिव एस. के. टूटेजा और FMC के कार्यकारी निदेशक मुकेश गुलाटी द्वारा कंपनी के प्रतिनिधियों को यह पुरस्कार प्रदान किया।

साथिया वेलफेयर सोसायटी की पहल से स्थापित इस कंपनी का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और हस्तशिल्प उत्पादों के बाजार को बढ़ावा देना है। खुशाली कारीगरों के सतत विकास और उनकी आजीविका सुधारने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

इस उपलब्धि पर साथिया और खुशाली के प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके सामूहिक प्रयासों, नवाचार और समाज उत्थान के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है।

Similar News