मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, दोनों बेटे और बहुएं थीं साथ
मुकेश अंबानी ने अपनी चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है। इस दौरान उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी, दोनों बेटे, बहुएं और पोता-पोती भी साथ थे। इसके बाद मुकेश अंबानी ने अन्न सेवा भी की है।;
प्रयागराज: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे थे। स्पेशल विमान से मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी, दोनों बेटे आकाश और अनंत के साथ-साथ बहुएं राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता थीं। इसके साथ ही आकाश के दोनों बच्चे भी प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने गए थे। मेला परिसर में वह सुरक्षा घेरा के साथ आम लोगों की तरह ही संगम तट तक पहुंचे। इसके बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर उन्होंने पूजा अर्चना की है।
निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज ने अपनी उपस्थिति में मुकेश अंबानी की पूजा अर्चना मां गंगा में करवाई है। इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि मुकेश अंबानी अपनी चार पीढ़ियों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार ने वहां सफाईकर्मियों, नाविकों और तीर्थयात्रियों के बीच मिठाई बांटी है। साथ ही परिवार के सदस्यों को वहां भोजन परोसते देखा गया है। इससे साफ झलक रहा था कि महाकुंभ में अंबानी परिवार की कितनी आस्था है।
दरअसल, अंबानी परिवार बेहद धार्मिक है। परिवार की शादियों में भी इसकी झलक दिखती है। पूजा पाठ के मौके पर सारे परिवार के लोग एक साथ रहते हैं। गणेश चतुर्थी से लेकर अन्य धार्मिक त्यौहार में मुकेश अंबानी के घर में उत्सव होता है। मां गंगा में डुबकी लगाकर परिवार ने पुण्य का लाभ अर्जित किया है। इससे साफ है कि अंबानी परिवार अपनी धार्मिक आस्थाओं को कितना महत्व देता है।
यही नहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस फाउंडेशन महाकुंभ में कई धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर अन्न सेवा भी कर रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री में खाना दे रही है। यह सेवा महाकुंभ की शुरुआत के साथ से ही अनवरत जारी है। इससे साफ होता है कि अंबानी परिवार परोपकार से भी जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ देश के अलग-अलग मंदिरों में जाते रहते हैं। साथ ही वह अलग-अलग समय पर मंदिरों में बड़ी राशि दान में भी देते हैं। काशी विश्वनाथ से लकर केदारनाथ मंदिर तक में मुकेश अंबानी दान देते रहते हैं। साथ ही उदयपुर स्थित नाथद्वारा मंदिर में भी मुकेश अंबानी करोड़ों रुपए दान देते हैं। इस मंदिर से अंबानी परिवार को खास जुड़ाव है। परिवार के सारे लोग इस मंदिर में आकर श्रीनाथ जी से आशीर्वाद लेते हैं।