Bigg Boss 18: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज बिग बॉस 18 की सेट पर पहुंचे

Aniruddhacharya Maharaj In Big Boss 18: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य क्या बिग बॉस 18 में जा रहे हैं। वह शो की सेट पर आज पहुंचे थे और पैप्स के सामने पोज भी दिए हैं।;

Update: 2024-10-04 13:51 GMT

Aniruddhacharya Maharaj Entry In Big Boss: मशहूर कथावाचर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज हमेशा सुर्खियों रहते हैं। अपनी बातों को लेकर वह इंटरनेट सेंसेशन बने रहते हैं। इन दिनों में मुंबई उनकी कथा चल रही है। इस दौरान वह बड़े सेलिब्रिटी के साथ भी दिख रहे हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के सीएम के साथ भी दिखे थे। बीते कुछ दिनों से यह खबरें चल रही हैं। अनिरुद्धा चार्य जी महाराज बिग बॉस 18 में जाएंगे। लेकिन उनकी तरफ से यह खारिज कर दिया गया था। वहीं, आज मुंबई में अनिरुद्धाचार्य जी को बिग बॉस 18 की सेट पर देखा गया है।

क्या अनिरुद्धाचार्य जी बिग बॉस में जा रहे हैं?

कथावाचक अनिरुद्धाचार को वहां सेट पर देखे जाने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह बिग बॉस 18 में जा रहे हैं। इस शो के होस्ट सलमान खान हैं। बिग बॉस की सेट पर पहुंचने की खबर मिलने के बाद वहां पैप्स की भीड़ थी। बाबा ने बिग बॉस की सेट पर पोज भी खूब दिए हैं। कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में बाबा अनिरुद्धाचार्य की एंट्री हो सकती है। हालांकि उन्होंने अपनी एंट्री को लेकर कुछ नहीं कहा है। न ही उन्होंने बताया है कि वह क्यों आए हैं। लेकिन कैमरे के सामने पोज खूब दिए हैं।


Full View

ऑफर आए थे

दरअसल, अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के बिग बॉस में जाने की चर्चाएं लंबे से समय चल रही है। करीब एक महीने पहले उन्होंने कथा के दौरान ही खुलासा किया था कि मुझे बिग बॉस से ऑफर आया था। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने कहा था कि बिग बॉस ने मुझे बुलाया। करोड़ों रुपए का ऑफर था लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया। मैंने स्वीकार नहीं किया कि वह हमारी संस्कृति और संस्कारों से मैच नहीं करता है। पैसा मायने नहीं रखता है मेरे संस्कार मायने रखता है।

हालांकि कुछ दिन पहले अनिरुद्धाचार्य कलर टीवी के ही एक शो लॉफ्टर शेफ शो में दिखे थे। इससे तो साफ हो गया कि उन्हें टीवी अपीयरिंस से कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में अटकलें हैं कि बाबा अनिरुद्धाचार्य की एंट्री बिग बॉस में हो सकता है। बिग बॉस 18 लाइव पांच अक्टूबर से होने वाला है। अनिरुद्धाचार्य के वहां पहुंचने से यह संभावना व्यक्त की जा रही है। उनकी एंट्री शो में हो सकती है। 

Similar News