Govinda News: चेहरा ढकते हुए अस्पताल पहुंची बेटी, भांजे ने गोविंदा के हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

Govinda Latest News: मशहूर अभिनेता गोविंदा को पैर के अंगूठे में गोली लग गई है। उनकी बेटी टीना आहूजा ने अस्पताल जाकर मुलाकात की है। वहीं, गोविंदा के भांजे ने हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।;

Update: 2024-10-01 14:03 GMT

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को सुबह साढ़े चार बजे गोली लग गई है। गोली रिवॉल्वर की सफाई के दौरान लगी है। इसके बाद उन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां गोविंदा का इलाज चल रहा है। गोविंदा से मिलने बॉलीवुड कई दिग्गज लोग पहुंचे हैं। इस दौरान गोविंदा की बेटी टीना आहूजा भी उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। टीना आहूजा जब अस्पताल पहुंचीं तो वह पैप्स को देखकर चेहरा ढकने की कोशिश कर रही हैं।

पिता से मिलने पहुंचीं टीना आहूजा

गोविंदा के अस्पातल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी और बेटे तो नजर नहीं आए हैं। वहीं, उनकी बेटी टीना आहूजा जरूर उनसे मिलने अस्पताल पहुंची। अस्पताल जाते वक्त टीना आहूजा कार में बैठी थीं। कार में बैठी टीना अहूजा पैप्स से बचने की कोशिश कर रही थी। साथ ही अपना चेहरा ढक रही थी। बॉलीवुड इंफ्लुएंसर विरल वियानी ने गोविंदा की बेटी की तस्वीरें शेयर की है।


Full View

आहत दिखी टीना आहूजा

वहीं, पिता के साथ घटित घटना से टीना आहूजा पूरी तरह से आहत दिखी हैं। साथ ही उनके चेहरे पर घबराहट भी झलक रही थी। वह पूरी तरह से डिस्टर्ब लग रही थीं। टीना आहूजा के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। टीना आहूजा के साथ गोविंदा के भांजे की पत्नी कश्मीरा शाह भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंची थी।


भांजे ने दिया बड़ा अपडेट

अपने अंकल के हेल्थ को लेकर गोविंदा के भांजे ने बड़ा अपडेट दिया है। कृष्णा अभिषेक ने उनके हेल्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। कृष्णा अभिषेक ने लिखा है कि मामा पहले की तुलना में अब बेटर फील कर रहे हैं। सभी को प्रार्थना और दुआओं के लिए धन्यवाद। जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कीजिए।

वहीं, अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि हमारी पत्नी कश्मीरा मिलने गई थी। अभी मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं। अस्पताल से कुछ दिनों में उनकी छुट्टी हो जाएगी।

गौरतलब है कि घटना के बाद मुंबई पुलिस की टीम गोविंदा के घर पहुंची। साथ उस रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है, जिससे फायरिंग हुई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि आखिर गोविंद सुबह-सुबह रिवॉल्वर क्यों साफ कर रहे थे। 

Similar News