विवादों में फंसी कंगना की फिल्म इमरजेंसी कब होगी रिलीज? आया ये जवाब
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कब रिलीज होगी? इस फिल्म का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर विवादों में फंस गई। मामला अब कोर्ट में चला गया है।
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौती की फिल्म इमरजेंसी आखिर कब रिलीज होगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि 'इमरजेंसी' फिल्म को तभी रिलीज किया जा सकेगा, जब फिल्म निकाय की कमेटी की ओर से सुझाए गए कुछ सीन पर कट लगाया जाए। CBFC का जवाब ज़ी स्टूडियोज द्वारा दायर एक याचिका पर आया, जिसमें 'इमरजेंसी' के लिए सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की गई थी। यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।
सीबीएफसी की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और फिरदोश पूनावाला की खंडपीठ को बताया कि सीबीएफसी की संशोधन समिति ने फिल्म के लिए कुछ कटौती सुझाई है। ज़ी की ओर से पेश हुए वकील शरण जग्तियानी को एक दस्तावेज मिला जिसमें फिल्म रिलीज होने से पहले उसमें किए जाने वाले लगभग 11 बदलावों का जिक्र है। सुझाए गए 11 संशोधनों में फिल्म में कुछ कटौती और शामिल हैं। अब यह फिल्म निर्माताओं पर निर्भर है कि वे इन संशोधनों को मानेंगे या उनका विरोध करेंगे।
हाई कोर्ट ने मामले को 30 सितंबर (सोमवार) तक के लिए स्थगित कर दिया। 'इमरजेंसी' एक राजनीतिक जीवन पर आधारित है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल को दिखाया गया है। फिल्म में 1975 से 1977 तक 21 महीने तक लगाए गए इमरजेंसी का जिक्र है। इस फिल्म के विरोध में कुछ संगठनों ने कहा कि इसमें कुछ घटनाओं से छेड़छाड़ की गई है।