तीसरी एनिवर्सरी पर राजस्थान के जंगलों में घूम रहीं कटरीना कैफ, विक्की कौशल के साथ रोमांटिक हुईं

Katrina Kaif Third Anniversary: बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ तीसरी एनिवर्सिरी राजस्थान के पाली में मना रही हैं। वह जंगल के बीच बने होटल सुजान जवाई में ठहरी हैं। इस दौरान वह प्रकृति के खूबसूरत नजारे का आनंद ले रही हैं।

Update: 2024-12-10 15:29 GMT

पाली: विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी तीसरी एनिवर्सिरी पर राजस्थान के पाली में वक्त बीता रही हैं। साथ ही वह जंगल सफारी का भी आनंद ले रहीं। कैटरीना कैफ ने एनिवर्सरी पर हसनी पलों की तस्वीर शेयर की हैं। उन्होंने पाली स्थित सुजान जवाई होटल में खूबसूरत वक्त बीताया है। साथ ही इस इलाके की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। पति के साथ कैटरीना कैफ ने जंगल में भी वक्त बिताया है।

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना ने तीसरी एनिवर्सिरी के लिए राजस्थान के जंगल को चुना है। वह रविवार और सोमवार को जवाई स्थित लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में रुकी थीं। इसी एरिया में सुजान होटल है। होटल में ही दोनों ने सोमवार को केक काटा और दूसरे का मुंह मीठा करवाया है। शाम को लालटेन की रोशनी में डिनर किया है। उन्हें राजस्थानी अंदाज में खाना सर्व किया गया था।


होटल में ही डिनर के बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके लिए स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया था। कटरीना ने पति के साथ व्यतीत किए खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। कटरीना ने पति के साथ तस्वीरों पर लिखा है कि दिल तू, जान तू।

मंगलवार को दोनों पाली से उदयपुर के लिए रवाना हो गए। अब कुछ समय दोनों उदयपुर में व्यक्त करेंगे। साथ ही कटरीना ने कुछ जानवरों की तस्वीर भी शेयर की हैं। ये जानवर जंगल में बने होटल के करीब आ रहे थे। आपको बता दें कि नौ दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों ने शादी की थी। इससे पहले पाली के सुजान जवाई में दोनों क्रिसमस की छुट्टियां मनाने में भी 2022 में आए थे। सुजान जवाई होटल दुनिया के 50 अनोखे होटलों में शामिल है। यह घने जंगल के बीच में बना है। 

Similar News