Orry Chips Packet: 1,54,467 रुपए का है एक चिप्स बैग, हाथ में लेकर कहां मटक रहे ओरी
Orry Balenciaga Potato Chips Bag: बॉलीवुड के क्यूटी बॉय ओरी हमेशा स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह अपनी चिप्स बैंग की कीमत को लेकर इन दिनों छाए हुए हैं।;
मुंबई: स्टाइल आइकॉन और बॉलीवुड की कुड़ियों के यार ओरी हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वहां आए दिन बॉलीवुड पैप्स के सामने पोज देते रहे हैं। मुंबई में उन्हें पैप्स ने एक बार फिर स्पॉट किया है, इस बार ओरी के हाथ में डेढ़ लाख रुपए का एक चिप्स बैग था। ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ओरी इसे लेकर कहां मटक रहे हैं। साथ ही इस चिप्स बैग की ऐसी खासियत क्या है जो इतनी महंगी है।
बॉलीवुड की रंगीन पार्टियों में ओरी के रहने से चार चांद लग जाता है। फ्लेवर चीज अनियन में बालेंसीगा पोटैटो चिप्स हैंडबैग के साथ उन्हें देखा गया है। तस्वीरों में दिख रहा यह बैग, स्नैक बैग से बिलकुल अलग है। ओरी को हाल ही इस चिप्स बैग के साथ स्पॉट किया गया है। उन्होंने इसे शानदार तरीके से दिखाया है। चमकीले पीले रंग के साथ-साथ लाल और काले रंग का बालेंसीगा बैग काफी आकर्षक है।
वहीं, इस बैग के अंदर रखे चिप्स के स्वाद को दर्शन के लिए ऊपर में पनीर और प्याज की तस्वीर है। इस देखकर लोग वास्तविक रूप से स्नैक समझ सकते हैं। ओरी ने इस शानदार आई कैंडी हैंडबैग को कैजुअल स्ट्रीयवियर लुक के साथ पहना था। उन्होंने अपनी ब्लैक ग्राफीक टी और घुटने तक की लंबाई वाली सफेद चौड़ी टांगों वाली शॉर्ट्स पहनी थी। इस कैजुअल लुक के साथ बैग अधिक आकर्षक था।
वहीं, बैग की कीमत इसके डिजाइन की तरह ही चौंकाने वाली है। असल में बालेंसीगा के इस पीस की कीमत 1,54,467 रुपए है। यह निश्चित रूप से कमजोर दिल वाले लोगों के नहीं है। लोग चिप्स बैग की कीमत सुनकर चौंक जाते हैं। आपको भले साधारण सी दिखने वाला यह बैग पसंद नहीं आए लेकिन ओरी को ऐसी चीज खूब पसंद हैं।