जिंदा रहना है तो मंदिर जाकर माफी मांगो... लॉरेंस के नाम पर सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार
Salman Khan Arrested: सलमान खान को धमकी देने वाले को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लॉरेंस के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।;
मुंबई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में फिर से मैसेज आया था कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज की मंदिर जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते हैं तो उनकी जान जा सकती है। मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद कहा जा रहा है कि पुलिस ने कर्नाटक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार धमकी भेजने वाले शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम विक्रम बताया जा रहा है। जांच के लिए आरोपी को पुलिस मुंबई लाएगी। यह मैसेज कंट्रोल में चार अक्टूबर को आया था। इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान को धमकी मिली रही है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही यह दावा किया गया था कि सलमान से दोस्ती के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी। इसके बाद बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के पास फोन आया था कि दो करोड़ रुपए नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक 20 साल के लड़के तैयब को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह से 30 अक्टूबर को भी सलमान को धमकी देने के मामले में 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया था। हालांकि इन धमकियों से बेखबर सलमान खान फिल्म सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। वह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।