शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर फैमिली से मिले पीएम मोदी, करीना कपूर हुईं एक्साइटेड
PM Modi Met Kapoor Family: शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपूर फैमिली के सभी सदस्यों से मुलाकात की है। साथ ही कपूर फैमिली के लोगों के साथ प्रधानमंत्री ने बात भी की है। करीना कपूर ने कहा कि मेरा ड्रीम पूरा हुआ है।;
नई दिल्ली: राज कपूर की 100वीं जयंती बॉलीवुड के शो मैन रहे राज कपूर के परिवार के लिए बेहद खास रहा है। कपूर परिवार के सभी सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने के लिए बुलाया था। दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास में कपूर फैमिली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की है। कपूर परिवार के लोगों ने पीएम मोदी से मिलने के बाद अपने अनुभव शेयर किए हैं। इस मुलाकात का वीडियो सामने आय है। पीएम से मिलने रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर,रिद्धिमा कपूर साहनी, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, अरमान जैन, निखिल नंदा और भरत साहनी पहुंचे थे।
मुलाकात के बाद रणबीर कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना गौरव की बात है। हमलोग मिलने से पहले नर्वस हो रहे थे। साथ ही सोच रहे थे कि उनसे क्या बात करेंगे। कैसे बात करेंगे। हमलोग पिछले हफ्ते फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में लगातार डिस्कस कर रहे थे।
वहीं, राज कपूर की बेटी रीमा कहती हैं कि इतने कीमती वक्त में आपने सबको आमंत्रित किया, राज कपूर के 100वीं बर्थडे पर। हम आप सब शुक्रिया अदा करते हैं। पापा के पिक्चर के गाने की दो लाइन याद आ गई, मैं ना रहूंगी तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां... आपने इतना सम्मान प्यार दिया है। आज के दिन को सारा भारत देखेगा। कपूर परिवार को आपने कितना सम्मान दिया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि राज कपूर के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया और कहा कि उनके 100 साल की यात्रा जो बनेगी वो कितना अद्भुत होगा।
वहीं, करीना कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि यह मेरा ड्रीम रहा है कि मैं प्रधानमंत्री के बगल में बैठूं और दो शब्द कहूं। मेरे मन में था कि ऐसा एक बार में लाइफ होना है। मेरे दादा जी के 100 बर्थडे पर यह मौका मिला है। हमारी पूरी फैमिली प्रधानमंत्री के आसपास बैठ थी।