काला चश्मा, व्हाइट शर्ट, लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान का दिखा नवाबी लुक
एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। डिस्चार्ज होने के बाद वह अपने घर पहुंच गए हैं। इस दौरान उनका नवाबी लुक सामने आया है। घर पहुंचने पर उन्होंने पैप्स को थंप्सअप किया है।;
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अब स्वस्थ हैं। वह लीलावती अस्पताल से रिलीज हो गए हैं। अस्पताल से छुट्टी के बाद सैफ अली खान घर पहुंच गए हैं। इस दौरान उनका नवाबी लुक देखने को मिला है। काला चश्मा, व्हाइट शर्ट और हाथ में ब्लैक पट्टी के साथ लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान बार निकले हैं। इस दौरान उनका सुरक्षा घेरा तगड़ा था। घर पहुंचने के बाद पैप्स का अभिवादन करते हुए सैफ अली खान घर में घुसे हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनके कई वीडियोज सामने आए हैं।
लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान अपनी ब्लैक पोर्से कार में सवार होकर निकले थे। इस दौरान उनके साथ मुंबई पुलिस की तगड़ी सुरक्षा थी। पुलिस एक्टर के आसपास किसी को फटकने नहीं दे रही थी। टाइट सिक्योरिटी की बीच पांच दिन बाद सैफ अली खान अपने घर आए हैं, जहां परिवार के लोग उनका इंतजार कर रहे थे। खासकर उनके बच्चों को सैफ अली खान से बेहद लगाव है। वह हमेशा अपने पिता के साथ देखे जाते हैं।
दरअसल, 16 जनवरी की रात उनके घर में ही चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स ने चाकू से वार कर दिया था। आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से छह वार किए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। सैफ अली खान को देखने के बाद लग रहा है कि वह अभी फीट हैं। अब उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। हालांकि अभी वह कुछ दिनों तक रेस्ट करेंगे। क्योंकि जख्मों से पट्टियां नहीं खुली हैं। साथ ही डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी करेगी। सैफ अली खान भोपाल के नवाव हैं। ऐसे में उनका लुक भी नवाबी ही होता है।