Sara Ali Khan: दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ की शरण में पहुंची सारा अली खान, नाकाब में घूमती दिखीं

Sara Ali Khan Worship: दिवाली से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की है। वह मंकी कैप पहनकर लोकल मार्केट में घूमते दिखी हैं। साथ ही विधि विधान से वहां पूजा अर्चना की हैं।;

Update: 2024-10-30 04:05 GMT

Sara Ali Khan In Kedarnath: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान केदारनाथ पहुंच गई हैं। दिवाली से पहले सारा अली खान ने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की है। साथ ही नंदी का मथा टेका है। इसके बाद पहाड़ियों का आनंद लेती दिखी हैं। सारा अली खान केदारनाथ में अकेले दिख रही हैं। साथ ही वह नकाब पहनकर देवभूमि के लोकल मार्केट में घूम रही हैं। इस दौरान सारा अली खान शॉपिंग करती भी दिखाई देती हैं।

यह पहली बार नहीं है कि सारा अली खान केदारनाथ गई हैं। भगवान शिव में उनकी गहरी आस्था है। वह हमेशा भोले भंडारी का आशीर्वाद लेने केदारनाथ आती हैं। दिवाली से पहले वह फिर से केदारनाथ पहुंची हैं। बाबा के सामने सारा अली खान को ध्यान लगाते देखा गया है। स्प्रिचुअल ट्रिप के दौरान सारा अली खान बाबा की भक्ति में लीन दिख रही हैं।

उन्होंने नंदी के सामने भी माथा टेका है। इसके बाद वादियों में बैठकर वह मैडिटेशन करती दिखी हैं। साथ ही उन्होंने माथे पर त्रिपुंड लगवाकर केदारनाथ मंदिर के सामने तस्वीर भी खींचवाई है। वह रेड स्वेटर, व्हाइट पैंट के साथ माथे पर शॉल रखी हुई हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।


मंदिर में पूजा पाठ के बाद सारा अली खान वासु ताल भी घूमने गई हैं। कलकल बहती मंदाकिनी नदी को देखकर सारा धन्य हो गई हैं। एक और तस्वीर सारा अली खान ने पोस्ट की है। वह जैकेट पहनकर रात्रि में पूजा करती दिख रही हैं। पुजारी विधि विधान से उनका अनुष्ठान करवा रहे हैं।

इसके बाद सारा अली खान मंकी कैप पहनकर वहां लोकल मार्केट में घूम रही हैं। साथ ही शॉपिंग भी कर रही हैं। वहा दुकान से कैप लेकर ट्राई करती दिख रही हैं। मंकी कैप पहने होने की वजह से सारा अली खान को कोई पहचान नहीं पाया। सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ जी की शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई थी। 

Similar News