Shahrukh Khan Birthday: 'पठान हूं, बख्शूंगा नहीं', जब शूटिंग कैसिंल कर एक कॉल के बाद घर भागे शाहरुख खान
Shahrukh Khan Birthday News: बॉलीवुड के डॉन शाहरुख खान 59 साल के हो गए हैं। वह अपने परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। आइए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाते हैं।;
Shahrukh Khan 59th Birthday: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान का शनिवार को जन्मदिन है। 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख ने बॉलीवुड में काम के दौरान कई कीर्तिमान रचा है। वहीं, वह अपनी फैमिली को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। ऐसे कई किस्से हैं, जिसमें शाहरुख फैमिली को लेकर बेहद संजीदा दिखे हैं। ऐसी ही एक घटना 2007 की है, जब शाहरुख खान अपनी शूटिंग कैसिंल कर घर के लिए भागे थे। उस समय कुछ लोग उनके घर पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस वजह से घर में सुहाना खान अकेले रो रही थीं। बाद में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं पठान हूं, अपनी बेटी को रुलाने वालों को बख्शूंगा नहीं।
ये था पूरा मामला
दरअसल, शाहरुख खान ने 2007 में एक अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने मजाक में कह दिया था कि सपा नेता अमर सिंह के आंखों में दरिंदगी दिखती है। इस बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया था। अमर सिंह के समर्थकों ने मुंबई स्थित शाहरुख खान के घर पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। साथ ही घर पर पत्थर फेंक रहे थे। उस दौरान शाहरुख खान शूटिंग पर थे और गौरी भी बाहर थीं। घर पर सिर्फ सुहाना और बेटा आर्यन था। दोनों की उम्र बहुत छोटी थी। ऐसे में सुहाना काफी रोने लगीं।
शूटिंग कैंसिल कर भागे घर
घर से सारे विवाद को लेकर शाहरुख खान के पास फोन गया। इसके बाद उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी और घर की तरफ निकल पड़े क्योंकि उनकी बेटी जोर-जोर से रो रही थी। ऐसे में शाहरुख खान का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। हालांकि उनके पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने भीड़ को काबू में कर लिया था और पूरा मामला शांत हो गया था।
... तो मैं डर जाऊंगा
इस घटना के कुछ दिनों पर शाहरुख खान एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने इसके बारे में बात की थी। इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि मेरी 6 साल की बेटी सुहाना खान घर में रो रहती थी और शूटिंग कैंसिल कर मैं घर की तरफ भाग रहा था। बेटा आर्यन डरा हुआ था कि कोई पत्थर न फेंक दे। उन्होंने कहा था कि मुझे नुकसान पहुंचाकर कोई डराएगा तो मैं डर जाऊंगा। मेरे न रहने के बाद मेरे बच्चों को कौन देखेगा।
उन्होंने कहा था कि जब मुझे कोई नुकसान पहुंचाएगा तो मैं अपने बच्चों के बारे में नहीं सोचूंगा। घटना के वक्त मेरी पत्नी घर पर नहीं थी। बहन की तबीयत ठीक नहीं थी और छोटी बेटी रो रही थी। यह सबकुछ मुझे अच्छा नहीं लगा। मैं पठान हूं और अपने परिवार को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। पुलिस को आने से पहले अगर मैं आ जाता तो अपनी बेटी को रुलाने वाले सभी लोगों को रुला दिया होता। यह एक पठान का वादा है और उन्हें बख्शा नहीं होता।
शाहरुख ने इस इंटरव्यू में कहा था कि आप मेरे बच्चों को मत रुलाओ, परेशानी है तो आप मुझसे बात करो।
वानखेड़े स्टेडियम में लड़ गए थे शाहरुख खान
वहीं, अपनी बेटी और बच्चों से बदसलूकी को लेकर शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड से लड़ गए थे। शाहरुख ने वहां आपा खो दिया था। वह सिक्योरिटी गार्ड को मारने पहुंच गए थे। इस दौरान जमकर विवाद हुआ था। इसके बाद शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।