Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर से ले रहीं तलाक, ऐसी रही है लव स्टोरी
Urmila Matondkar News: 10 साल छोटे पति मोहसिन अख्तर मीर से उर्मिला मातोंडकर रिश्ता खत्म करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार उन्होंने तलाक की अर्जी दायर कर दी हैं।;
मुंबई: छम्मा-छम्मा गर्ल उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि मोहसिन अख्तर से उर्मिला मातोंडकर ने अलग होने के लिए तालाक की अर्जी लगा दी है। उर्मिला मातोंडकर कभी युवा दिलों की धड़कन थीं। उन्होंने मोहसिन अख्तर मीर से गुपचुप तरीके से 2016 में शादी की थी लेकिन आठ साल में ही दोनों की शादी में दरार आ गई है। आइए आपको बताते हैं कि उर्मिला मातोंडकर की पहली मुलाकात मोहसिन अख्तर मीर से कैसे हुई थी।
कश्मीर के रहने वाले हैं मोहसिन अख्तर मीर
ऐसे में सवाल है कि मोहसिन अख्तर मीर कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं। मोहनसिन अख्तर मीर एक मॉडल और कश्मीरी बिजनेसमैन हैं। बाताया जाता है कि मोहसिन अख्तर ने 21 की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वह कुछ रियलिटी शो में भी नजर आए हैं। साथ ही एड भी करते थे। उन्हें पहला एड ब्रेक अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ मिला था।
कश्मीरी कढ़ाई का बिजनेस करते मोहसिन
इसके साथ ही मोहसिन अख्तर मीर ने एक फिल्म में भी काम किया है। हालांकि उसमें उनका किरदार काफी छोटा था। बताया जाता है कि मोहसीन अख्तर मीर कश्मीरी कढ़ाई का बिजनेस करते हैं। उनका कारोबार ठीक चलता है।
दो साल के रिलेशन के बाद की शादी
दरअसल, उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की पहली मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। यह शादी 2014 में हुई थी। यही हुई मुलाकात के बाद दोनों की बात आगे बढ़ी थी। बाद में यह मुलाकात प्यार में बदल गया। इसके बाद उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने शादी करने का फैसला किया। दो साल तक एक-दूसरे को जानने समझने के बाद चुपके से दोनों ने शादी कर ली थी।
पति के लिए ट्रोलर्स से भिड़ गईं थी उर्मिला
शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर को काफी ट्रोल किया गया था। उन्हें पाकिस्तानी और आतंकवादी तक कह दिया गया था। इसके बाद उर्मिला ने उनका बचाव किया था। साथ ही ट्रोलर्स को जमकर जवाब दी थीं। तब उर्मिला ने कहा था कि मेरे पति मुस्लिम नहीं हैं, वह कश्मीरी मुस्लिम हैं।
कुछ दिनों पहले आ गईं खटास
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई थी। यह बात बिगड़ती चली गई। इसके बाद अब अलग होने का फैसला किया है। उर्मिला मातोंडकर ने आखिरी बार ईद पर 2023 में अपने पति के साथ तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद से दोनों साथ नहीं दिखे।