1900 घंटे में तैयार साड़ी, ब्लाउज पर हीरे का ब्राउंज... डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में यूं दमक रहीं थीं नीता अंबानी
रिलायंस ग्रुप की चेयरमैन नीता अंबानी डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में जाकर छा गई हैं। उन्होंने आरी वर्क वाली जामेवर साड़ी पहनी थीं, जिसे नीता अंबानी के लिए स्पेशली 1900 घंटे में तैयार की गई है।;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में जाकर नीता अंबानी छा गई हैं। ट्रंप की शपथ के साथ-साथ सोशल मीडिया पर नीता अंबानी की चर्चा हो रही है। अपनी स्टाइलिश साड़ी लुक में नीता अंबानी इंटरनेट की दुनिया पर राज कर रही हैं। उनकी खूबसूरत साड़ी पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं। साथ ही साड़ी कीमत और उसकी खासियत पर चर्चा हो रही है, जिसे स्पेशल डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के लिए तैयार किया गया था। आइए आपको नीता अंबानी की इस साड़ी की खासियत बताते हैं।
दरअसल, प्री इनॉग्रेशन बैश के लिए नीता अंबानी की साड़ी को तरुण ताहिलियानी ने डिजाइन की है। फंक्शन के पहले दिन नीता अंबानी कढ़ाई वाली ब्लैक सिल्क साड़ी पहनी थी। इसमें गोल्ड और सीक्वेंस एम्ब्रॉयडरी के साथ-साथ आरी वर्क से सजाया गया था।
इसके बाद नीता अंबानी ने खूबसूरत जामेवर साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत साड़ी को 1900 घंटे में तैयार की गई है। जामेवर साड़ी को बेहद खूबसूरती से ड्रेप किया और फॉल ऑन पल्लू ने सबका ध्यान खींचा है। नीता अंबानी ने सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लैक सिल्क ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसमें बंद गले वाला कॉलर था। तीन बाय चार स्लीव्स वाले इस ब्लाउज पर साड़ी की ही तरह भारी कढ़ाई वाला पैटर्न था और कफ पर स्कैलप्ड लेस लगी थी।
वहीं, नीता अंबानी ने इस साड़ी को चमचमाती डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया था। उन्होंने मोतियों से सजे डायमंड ईयररिंग्स, फूलों की शेप वाला डायमंड ब्रेसलेट और डायमंड नेकलेस पहना है। ग्लॉसी मेकअप, माथे पर बिंदी और सेंटर पार्टिंग के साथ अपने बालों को खुला छोड़ते हुए नीता अंबानी ने अपना लुक कंप्लीट किया है।
इन तस्वीरों में नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं।